भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने बीते गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर पाकिस्तान ने गलत अफवाह फैलाने की पूरी कोशिश की।
साथ ही उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल झूठ का पर्याय है और भारत के खिलाफ आपके दुष्प्रचार और झूठ को यहां कोई मानने वाला नहीं है और हम इसको पूरी तरह से खारिज करते हैं। आप यहां जो प्रोपैगेंडा फैला रहे हैं, उसको सुनने वाला यहां कोई नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक, सैयद अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मेरा बहुत सरल सा जवाब है कि पड़ोसी को अपनी गड़बडि़यों का इलाज खुद ही करना चाहिए। हालांकि, यह लेट हो गया है। यहां आपकी बात कोई सुनने वाला नहीं है।