1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Varun Singh Death News: नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, 45% जलने के बावजूद 8 दिन तक लड़ते रहे मौत से जंग

Varun Singh Death News: नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, 45% जलने के बावजूद 8 दिन तक लड़ते रहे मौत से जंग

Helicopter Crash: ग्रुप कैप्टन को हाल ही में राष्ट्रपति ने असाधारण वीरता के कार्य के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। भारत के पहले CDS सहित 13 लोगों की 8 दिसंबर को हादसे में जान चली गई थी।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Varun Singh Death News: नहीं रहे हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, 45% जलने के बावजूद 8 दिन तक लड़ते रहे मौत से जंग

नई दिल्ली: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बुधवार को बेंगलुरु के अस्पताल में मृत्यु हो गई।

वायु सेना ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बयान में कहा, ”वायु सेना को यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि दिलेर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। आठ दिसंबर 2021 की हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन सिंह का आज सुबह का निधन हुआ। भारतीय वायु सेना उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।”

तमिलनाडु के कुन्नुर में जनरल रावत को ले जा रहे एमआई17 हेलीकाप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से अकेले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अब तक मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे। जिन लोगों की जान गई उनमें देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायु सेना के हेलीकॉप्टर पायलट टीम समेत नौ अन्य सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं। शुक्रवार को जनरल रावत, उनकी पत्नी और उनके रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर का राष्ट्रीय राजधानी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

केवल वरुण सिंह ही इस हादसे में जिंदा बच सके थे। वरुण सिंह हादसे के बाद करीब 45 प्रतिशत तक जल गए थे। उनकी हालत लगातार नाजुक और स्थिर बनी रही और उनका शुरुआती इलाज वेलिंगटन में मौजूद मिलिट्री अस्‍पताल में हुआ था. बेहतर इलाज के लिए 9 दिसंबर को उनको वेलिंगटन से बेंगलुरू में मौजूद कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था. इसके बाद भी यहां उनकी हालत स्थिर बनी रही. लेकिन स्थिति लगातार नाजुक थी. उनको कई चोटें भी लगीं थी.

 

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री ने जताया शोक :

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बता दें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता और पूरा परिवार सेना से रिटायर होने के बाद भोपाल में ही बस गए थे। कैप्टन वरुण सिंह 14 लोगों में से अकेले थे, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बचे थे और उनका इलाज चल रहा था। हेलीकॉप्टर में लगी आग के चलते वो बहुत बुरी तरह जल गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। दरअसल पिछले साल एक उड़ान के समय ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तेजस फाइटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद उन्होंने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी कर सुरक्षित उतारा था। इसी साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...