1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी- एसएसबी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी- एसएसबी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखीमपुर खीरी- एसएसबी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान तस्करी कर लेकर जाई जा रही भारी मात्रा में लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के चलते भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान थापाघाट ढकिया गांव के पिलर संख्या 741/5 से मादक पदार्थ की तस्करी कर ले कर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

जिसके पास से मादक पदार्थ 19 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुई है। पकड़ी गई ब्राउनसुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग नौ लाख रूपये बताई जा रही है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विशाल गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता ग्राम बड़ा पतवारा थाना पलिया बताया है। फिलहाल पकड़े गए तस्कर को संबंधित एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...