आगरा में तीसरी ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रविवार को पहुंची है। स्पेशल ट्रेन से साबरमती से आगरा 1475 मजदूर पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात थी ताकि हर मजदूर को जांच के बाद ही बसों तक पहुंचाया जाए। प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट देकर बसों से उनके गृह जनपद रवाना किया गया।
सुबह करीब 11 बजे स्पेशल ट्रेन साबरमती से चलकर आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। इसमें 1475 प्रवासी मजदूर सवार थे, जिसमें से करीब 800 मजदूर आगरा के थे।
प्रवासी मजदूरों को आगरा लेकर आने वाली ये तीसरी ट्रेन थी। इससे पहले तीन और चार मई को स्पेशल ट्रेन आगरा आई थीं।
प्रवासी मजदूरों के स्टेशन पर उतरने से पहले ही पूरे प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया जाता है।