{ एस के गुप्ता की रिपोर्ट }
जनसंघ के पुरानी पीढी के नेता व पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई के पास आया प्रधानमंत्री का फोन। 106 वर्ष पूरा होने और PM के फोन आने के बाद हमारे रिपोर्टर शैलेन्द्र गुप्ता ने पूर्व विधायक से PM मोदी के फोन के बारे में जानकारी प्राप्त किया क्या कह रहे है देखे इस रिपोर्ट में।
106 वर्षीय भुलई भाई के स्वास्थ्य के बारे में प्रधानमंत्री ने ली जानकारी और प्रधानमंत्री ने भुलई भाई से आशीर्वाद लिया।
जनसंघ के दीपक चुनाव चिन्ह पर 1967 में नौरंगिया विधान सभा सीट से भुलई भाई ने लहराया था जीत का परचम ,अपनी ईमानदार छवि और विधानसभा में बाढ़ से घिरे गरीबों की हालत भोजपुरी में बताने से काफी प्रसिद्ध रहे हैं।
भुलई भाई कभी दल नहीं बदलने वाले भुलई भाई 1977 में दोबारा चुने गए थे विधायक हुए थे जब सुबह PM मोदी का फोन आया तो पूरे परिवार में खुशी का लहर दौड़ पड़ा।