यूपी के हाथरस में हुई रेप की घटना से पूरे देश में गुस्सा व आक्रोश चरम पर है। देश की बड़ी हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं।इसमें कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ”सूर्यास्त के बाद, विधान के विपरीत, घरवालों से छुपाकर, जबरन, अपनी सरकार व पुलिस के बल पर गुपचुप तरीक़े से “हम सदा शासक रहेंगे” की सोचवाले अहंकारी अंग्रेजों ने शहीद ए आज़म भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को बिना अंतिम संस्कार किए जलाया था।
परिवार का आरोप है कि देर रात हाथरस पुलिस ने बिना अनुमति के रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया था। हाथरस पुलिस के रवैये को गैर जिम्मेदाराना माना जा रहा है।
सूर्यास्त के बाद, विधान के विपरीत, घरवालों से छुपाकर,जबरन,अपनी सरकार व पुलिस के बल पर गुपचुप तरीक़े से “हम सदा शासक रहेंगे” की सोचवाले अहंकारी अंग्रेजों ने शहीद ए आज़म भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को बिना अंतिम संस्कार किए जलाया था😡
Down Down Imperialism👎#HathrasHorrorShocksIndia— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 30, 2020
इसके बाद उन्होंने एक कविता ट्वीट की है।
ऐसे दस्तूर को,सुब्ह-ए-बे-नूर को
मैं नहीं मानता मैं नहीं जानता
फूल शाख़ों पे खिलने लगे तुम कहो
चाक सीनों के सिलने लगे तुम कहो
इस खुले झूट को ज़ेहन की लूट को
मैं नहीं मानता,मैं नहीं जानता
चारागर दर्दमंदों के बनते हो क्यूँ
तुम नहीं चारागर कोई माने मगर
मैं नहीं मानता,मैं नहीं जानता👎 https://t.co/9t8xm51vH1— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 30, 2020
इस घटना को लेकर देश भर में आम जनता ही नहीं देश की बड़ी हस्तियां अपना भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।