1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. कोविड-19: अमेरिका ने चीन पर लगाया पीपीई की जमाखोरी करने का आरोप

कोविड-19: अमेरिका ने चीन पर लगाया पीपीई की जमाखोरी करने का आरोप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोविड-19: अमेरिका ने चीन पर लगाया पीपीई की जमाखोरी करने का आरोप

अमेरिका ने चीन पर चिकित्सा उपकरणों की जमाखोरी और मंहगे दामों में बेचने का आरोप लगाया है। व्हाइट हाउस के व्यापार और विनिर्माण के निदेशक पीटर नवारो ने सोमवार को दावा किया कि भारत और ब्राजील सहित कई देशों के पास पर्याप्त किट नहीं हैं क्योंकि बीजिंग उन्हें जमा कर रहा था।

नवारो ने फाॅक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि चीन वायरस को छुपाते हुए दुनियाभर की सभी पीपीई किटों को जा कर लिया था। उन्होंने दावा किया कि जनवरी और फरवरी में चीन ने 18 गुना अधिक मात्रा में मास्क और सुरक्षा उपकरण (पीपीई) खरीदे है। उन्होंने कहा मेरे पास इसके साक्ष्य है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...