नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में रह रहे बेरोजगार छात्रों के लिए सुनहरा मौका है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बेरोजगार भत्ता योजना प्रारम्भ किया है । इस योजना का गठन युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए किया गया है । यह योजना उन युवाओं के लिए है, जो पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगारी की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं । आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
यूपी बेरोज़गारी भत्ता 2021 योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ज़ारी की गई इस योजना में सभी बेरोजगार छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिसको सरकार प्रति माह 1000 से 1500 रूपये प्रदान करती है । इस धन राशि को छात्र अपने बैंक खाता में प्राप्त कर सकते हैं । इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां नीचे दी जा रही है। ध्यान रहे योजना का लाभ उठाने के लिये इससे जुड़ी नियम व लागू की गई शर्तों को अच्छे से जानना जरूरी है ।
आवेदन करने के लिए योग्यता
- यूपी बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए इच्छुक अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 10वीं पास या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए यानि आवेदक सरकार के किसी भी विभाग में नौकरी करने वाला न हो।
- आवेदक की आयु सीमा 25 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आपके पास आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 36000 रुपए सालाना प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी कागज़ात
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10/- रुपये का गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर
- शपथ पत्र (नोटरी प्रमाणित)
- रोजगार एक्सचेंज का पंजीकरण प्रमाण पत्र
इच्छुक आवेदन कैसे करें
- आवेदन के लिए सबसे पहले भत्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर पंजीकरण के ऑप्शन में जाना होगा।
- सबसे पहले अभियार्थी श्रेणी में जॉब सीकर चुने।
- इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर यूजर आई डी तथा 8 अंको का पासवर्ड चुने।
- इसके बाद आप कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा जिसके बाद आप अपने जिलों के अनुसार उप बेरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- आवेदन कर चुके अभियार्थी लॉगिन करके आवेदन पत्र देख सकते है।
बेरोजगारी भत्ता लॉगिन कैसे करें
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जाने के बाद एक होम पेज खुलेगा, जिसमें आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा
- इस फॉर्म में आपको यूजरनाम और पासवर्ड भरना होगा, फिर सबमिट करना होगा ।
- इसके बाद लॉगिन हो जाएगा।