1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. खेलो इंडिया गेम्स: पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर ने तोड़ा 1500 मीटर में पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

खेलो इंडिया गेम्स: पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर ने तोड़ा 1500 मीटर में पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खेलो इंडिया गेम्स: पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर ने तोड़ा 1500 मीटर में पीयू चित्रा का रिकॉर्ड

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धा में पहले दिन पंजाब यूनिवर्सिर्टी की हरमिलन कौर बैंस ने 1500 मीटर रेस में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। हरमिलन ने 1500 मीटर रेस को 4: 16.18 में पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की पीयू चित्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले पीयू चित्रा 4:24.87 समय में इस रेस को पूरा करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

बता दे हरमिलन ने अपने निजी श्रेष्ठ प्रदर्शन से आठ सेकंड बेहतर किया। शुक्रवार को हरमिलन के स्वर्ण पदक की बदौलत पंजाबी यूनिवर्सिटी ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए है। इसके साथ टीम पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

पंजाबी यूनिवर्सिटी के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी 14 स्वर्ण, पंजाब यूनिवर्सिटी 09, और जैन यूनिवर्सिटी 08 पदकों के साथ पहले तीन स्थानों पर हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए अन्य स्वर्ण शाटपुटर प्रभकृपाल और भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने हासिल किए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...