1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केरलः पत्नी को सांप से कटवाकर पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केरलः पत्नी को सांप से कटवाकर पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
केरलः पत्नी को सांप से कटवाकर पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केरल के कोल्लम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर पति ने अपनी पत्नी की सांप से कटवाकर हत्या कर दी। इस संबंध में पुलिस पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना 6 मई की है। पुलिस ने बताया कि पति पहले से ही योजना के तहत अपने साथ सांप लेकर आया और उसे पत्नी पर फेंक दिया। जिसके बाद सांप ने पत्नी को दो बाद काट लिया था जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक परिजनों को उस व्याक्ति पर संदेह हो गया था क्योंकि पिछले तीन महीनों में महिला का दूसरी बार सांप ने डंसा था। पुलिस ने कहा कि उसने एक मृतक महिला के पति सूरज और उसे कोबरा और रसेल वाइपर सांप लाकर देने वाले संपेरे को गिरफ्तार कर लिया।

महिला के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कुछ महीने पहले वह एक सांप के डंसने से बच गई थी। उन्हें सात मई को ही अपनी बेटी की हत्या होने का संदेह था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...