1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब चुनाव से पहले एक बार फिर केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, महिलाओं को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

पंजाब चुनाव से पहले एक बार फिर केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, महिलाओं को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Kejriwal once again made a flurry of promises before the Punjab elections; पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी। पंजाब के मोगा में किया केजरीवाल ने रैली को संबोधित। केजरीवान ने कहा पंजाब में घूम रहा नकली केजरीवाल।

By: Amit ranjan 
Updated:
पंजाब चुनाव से पहले एक बार फिर केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, महिलाओं को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पंजाब के मोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पंजाब में बनी तो हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। पेंशन के अलावा ये पैसे मिलेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण अभियान होगा। अगर एक परिवार में तीन महिलाएं हैं तो तीनों को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे।

बदलेगा पंजाब का भविष्य

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे विरोधी कहेंगे कि पैसा कहां से आएगा? बस पंजाब से माफिया खत्म करने हैं। पैसा आ जायेगा। मुख्यमंत्री हवाईजहाज खरीद लेते हैं। मैंने नहीं खरीदा। मैंने टिकट फ्री कर दिया है। केजरीवाल जो कहता है वह करता है। ये वाला चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकता है।

 

एक बार हमें मौका दो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार पिताजी या फिर पति नहीं बताएंगे कि किसे वोट देना है। बल्कि महिलाएं तय करेंगी कि किसे वोट देना है। सब महिलाएं घर में कहें कि इस बार, बस एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखो।

पंजाब में घूम रहा नकली केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि एक नकली केजरीवाल घूम रहा है। मैं जो भी वादा करता हूं। दो दिन बाद वो भी वही बोल देता है क्योंकि नकली है। मैंने कहा कि बिजली फ्री करेंगे तो कहता है कि बिजली फ्री कर दी। अभी लुधियाना में भाषण चल रहा था। उसने कहा कि 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी। अगर एक भी आदमी का बिल शून्य आया हो तो मुझे बता दो। पूरे देश में सिर्फ केजरीवाल ही बिजली का बिल शून्य कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...