1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बड़ी खबर : केजरीवाल ने सुनी दिल्ली वासियों की आवाज, इस दिन से शुरु होगी अनलॉक की प्रकिया

बड़ी खबर : केजरीवाल ने सुनी दिल्ली वासियों की आवाज, इस दिन से शुरु होगी अनलॉक की प्रकिया

By: Amit ranjan 
Updated:
बड़ी खबर : केजरीवाल ने सुनी दिल्ली वासियों की आवाज, इस दिन से शुरु होगी अनलॉक की प्रकिया

नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना वायरस के दूसरी लहर के बीच अब एक बार फिर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों की आवाज को सुनकर एक और हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिससे अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘’अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि, ‘’आज कोरोना की दूसरी वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।’’

बता दें कि दिल्ली में कोरोना केस को लेकर दिल्लीवासियों ने एक और हफ्ते का दिल्ली सरकार लॉकडाउन की अपील की थी, जिसमें मुख्यतः व्यापारी वर्ग के लोग थे। वहीं इस ऐलान के साथ केजरीवाल सरकार ने जल्द अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कहीं । आपको बता दें कि दिल्ली से पहले यूपी में भी योगी सरकार ने भी एक सप्ताह का और लॉकडाउन बढ़ाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...