पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश और भूस्खलन से बाधित होने की वजह से केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी संचालित नहीं हो पाई. और केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाई. दरअसल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पहाड़ी से गिरे पत्थरों की वजह से अवरूद्ध है. जिस वजह से बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल और लामबगड़ में बंद है. हालांकि हाईवे कभी खुल रहा है तो कभी बंद हो रहा है. जिससे हाईवे जोखिम भरा बना हुआ है. गंगोत्री हाईवे डबरानी के पास और यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ और सिलाई बैंड के पास अवरुद्ध है. जिस वजह से भी केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी संचालित नहीं हो पाई. प्रशासन और पुलिस ने सोनप्रयाग में ही यात्रियों को रोक दिया जबकि केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को SDRF ने सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचा दिया है. वहीं इस दौरान धाम जाने के लिए पहुंचे 20 से अधिक यात्रियों को प्रशासन ने सोनप्रयाग में ही रोक लिया. अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पैदल मार्ग चीरबासा, जंगलचट्टी,लिनचोली और छानी कैंप में स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है. इन स्थानों पर पहाड़ियों से पत्थर गिरने आर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. साथ ही हिमखंड वाले स्थानों पर कीचड़ से फिसलने का खतरा भी हो गया है.