कोरोना महामारी के खतरे से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। जहां लॉकडाउन के दौरान सभी अपने- अपने घरों में है तो ऐसे में कई हस्तियां भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। बता दें कि, पिछले दिनों कटरीना कैफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था जहां वो हमें बर्तन कैसे धोना चाहिए सिखाया था।
वहीं कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट किया है जहां वो हमें घर बैठे कैसे वर्कआउट करना चाहिए सिखा रही हैं। कटरीना ने अपने फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मिन कराचीवाला के साथ स्प्लिट स्क्रीन क्लिप में अपना वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने #WorkourfromHome #Part2 को हैशटैग किया है। कटरीना ने इस वीडियो में squats, lunges, push-ups, planks और side kicks करती नजर आ रही है।
बता दें कि, कटरीना कैफ वीडियो पोस्ट करने के साथ पर रहते हुए वर्कआउट करने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।