1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. हैट्रिक के साथ 10 विकेट लेकर काशवी गौतम ने रचा इतिहास

हैट्रिक के साथ 10 विकेट लेकर काशवी गौतम ने रचा इतिहास

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आंध्र प्रदेश में चल रही महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में एक नया रिकॉर्ड बना। चंडीगढ़ टीम की तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने 4.5 ओवर में एक मेडन ओवर के साथ महज 12 रन देकर 10 विकेट लेकर एक नया कीर्तीमान बनाया। तेज गेंदबाज काशवी ने हैट्रिक भी अपने नाम की।

बता दे काडपा के केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद चंडीगढ़ की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।

कप्तान काशवी गौतम ने गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे अधिक 68 गेदों में 6 चौके की मदद से 49 रन बनाए। उनके अलावा सिमरन जोहल ने 42, मेहुल ने 41 रन की पारी खेली।

बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम काशवी की घातक गेंदबाजी के सामने 8.5 ओवर में महज 25 रन ही बना सकी और अरुणाचल प्रदेश की टीम 161 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला हार गई। बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...