कासगंज: कासगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को इजाफा हो गया। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों हरियाणा से लौटा युवक संक्रमित मिला है। रात नौ बजे करीब रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी दौड़ पड़ी। देर रात तक गांव को सील करने की तैयारी चल रही थी।
ढोलना थाना क्षेत्र के तैय्यबपुर सुजातगंज में हरिणाया से लौटे युवक की जांच नौ मई को हुई थी। मंगलवार रात नौ बजे आई जांच रिपोर्ट में युवक के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ीही स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। एंबुलेंस से संक्रमित को लेने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना पुलिस ने भी गांव को सील करना शुरू कर दिया।