1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम मे अधिकारियों को निर्देशित किया

कानपुर: जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम मे अधिकारियों को निर्देशित किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर: जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम मे अधिकारियों को निर्देशित किया

{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }

जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शासन के निर्देशों के क्रम मे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति चैन पूरी तरह चालू रहे ताकि वस्तुओं के स्टोर पर उपलब्धता की कोई कमी ना हो l

उन्होंने निर्देश दिए कि आटा एवं दाल मिलों पर गेहूं दलहन की पर्याप्त व्यवस्था हो l उन्होंने निर्देशित किया है कि भोजन वितरण में स्वच्छता तथा खाद्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए l

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि किसानों को उनके उत्पाद नियंत्रण समर्थन मूल्य से कम पर निवेश ना करने पड़े तथा कोई भी व्यापारी अथवा कंपनी निर्धारित गुणवत्ता का उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर क्रय ना करें , इस पर विशेष ध्यान रखा जाए l

उन्होंने निशुल्क राशन वितरण की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से निश्चित किए जाने तथा सैनिटाइजर तथा साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था किए जाने के साथ इन स्थानों में भीड़ से बचने हेतु टोकन व्यवस्था भी लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं l

उन्होंने शेल्टर होम में भोजन एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अधिकारियों को सर्वेक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया है l

इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को सभी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनसामान्य को डाउनलोड कराए जाने हेतु हेतु जागरूकता कर अपलोड कराए जाने के निर्देश दिया l

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...