{कानपुर से इब्रे हसन जैदी की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर से पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जहा पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अलग-अलग तरीको से सबक सीखा रही है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने कहीं पर मुर्गा बनाया तो कहीं लगवाई उठा बैठक तो किसी को सड़क पर लिटाकर दी सजा।
बता दे, ऐसा करवाकर पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सीखाना चाहती है।