कानपुर में पुलिस ने समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर दिया। दो शातिर लंबे समय से समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे।
पकड़े गए लोग फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में बदल कर लोगों की बात करा रहे थे। शातिर इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में डाइवर्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके है।
पुलिस ने इनके पास से 150 से अधिक सिम कार्ड व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल कहीं हवाला, ड्रग ट्रैफिकिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए तो नही किया जा रहा था। आपको बता दें कि पकड़े गए जावेद और शहनवाज 2018 में भी समानांतर टेलिफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।