{ इब्ने हसन की रिपोर्ट }
जनपद में डाक्टरों की मेहनत रंग ला रही है, कोरोना के मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। आज काशीराम हॉस्पिटल से दो सिपाहियों समेत पांच मरीजों को डाक्टरों और स्टाफ ने तालिया बजाकर हॉस्पिटल से विदा किया।
शहर में पहले पुलिसकर्मी के रूप में अनवरगंज से पॉजिटिवआये सिपाही और उसेक साथी को डाक्टरों ने तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया।
इनके साथ एक महिला समेत तीन लोग और ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर आरपी यादव ने इन सभी को घरो में आइसोलेशन में रहने और सतर्क रहने का फार्म भरवाकर डिस्चार्ज किया।