1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर देहात : संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के अंदर पुजारी का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी

कानपुर देहात : संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के अंदर पुजारी का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर देहात : संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के अंदर पुजारी का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी

जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में आज गांव के अंदर बने मन्दिर में मंदिर के पुजारी राम नरेश शुक्ला का रक्तरंजित शव मिला।

पुजारी राम नरेश शुक्ला के शव के पास 315 बोर का तमंचा पड़ा पाया गया। वहीं पुजारी के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिससे पुजारी राम नरेश शुक्ला द्वारा आत्महत्या किया जाने की आशंका जाहिर हो रही।

सुसाइड नोट में मानशिक बीमारी से ग्रसित होने के चलते सुसाइड किए जाने की बात लिखी है। दरअसल राम नरेश शुक्ला ने अपनी जमीन पर एक मंदिर का निर्माण करा कर पूजा अर्चना किया करते थे।

आज उसी मंदिर में उनका शव मिलने से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पुलिस अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और जांच शुरू कर दी। वहीं मौके पर फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी जांच की जा रही है।

फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। वहीं पुजारी के जेब से सुसाइड नोट मिलने से आत्महत्या की आशंका वक्त की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की माने तो अकबरपुर के बारा गांव के राम नरेश ने अपनी निजी जमीन पर मन्दिर का निर्माण कराया था।

उसी मंदिर में आज उनका शव मिला है। शव के पास एक देशी तमंचा और जेब मे सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लंबे समय मे मानशिक बीमारी से ग्रसित होने के कारण आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है।

जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...