{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }
दिल्ली यूपी बॉर्डर पर अटके हज़ारों यात्रियों को वापिस लाने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है और यूपी सरकार ने 1000 से अधिक बसों का इंतज़ाम कर उन्हें वापिस लाने का प्रबंध किया है वही इसी कड़ी में कानपुर से लगभग 150 बसों को रवाना किया गया है।
आपको बता दे कि इसमें 82 बसें कानपुर के अलग-अलग चारों डिपो से और 68 बसें उन्नाव और फतेहपुर से गई हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है, यह सब बसे किसी भी यात्री को लेकर यहां से नहीं जाएगी और इन सब बसों को सैनिटाइज्ड कर दिया गया है।
विकास नगर डिपो की 22 जनरल बसें भेजी गई हैं। कानपुर में किदवई नगर, आजाद नगर और फजलगंज डिपो के अलावा फतेहपुर और उन्नाव डिपो की बसें भेजी गई हैं।
दरअसल हजारों की संख्या में लोग दिल्ली यूपी की सीमा पर फंसे हैं। खाने की व्यवस्था न होने से उनकी हालत बेहाल हो गई और परिवार के साथ आने वालों की हालत अधिक खराब हो रही है।