भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने एक अहम बयान दिया है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के सबसे अच्छे ओपनिंग बेस्टमैन है।
रोहित ने एकदिवसीय में 29 शतक लगाए हैं जिसमें से 11 बार वह 140 से अधिक रन बनाने में सफल रहे है।
अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे श्रीकांत का कहना है कि मैं उसे विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाज के रूप में गिनूंगा।
आगे उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा में सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह आसानी से बड़ी शतकीय पारी खेलते है या दोहरा शतक बनाते हैं, जो आश्चर्यजनक है।
के श्रीकांत ने कहा, एक दिवसीय मैच में अगर आप 150, 180 या 200 रन बना लेते है तो बस कल्पना कीजिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हैं। रोहित की यह महानता है।
रोहित शर्मा ने 224 एकदिवसीय में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाये है। इसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है।