1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झांसी: कोरोना के चलते शिक्षकों ने शुरु की विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा

झांसी: कोरोना के चलते शिक्षकों ने शुरु की विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
झांसी: कोरोना के चलते शिक्षकों ने शुरु की विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है। जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग के कई शिक्षक अब घर में रहकर ही अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने में जुट गए हैं। ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

जिले के बड़ागांव व अन्य ब्लाकों के कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक सोशल साइट्स पर ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों को खूबसूरती से प्रस्तुत कर रहे हैं।

बता दे, एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल – कालेज बंद हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और घर में ही रहकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें।

इसे समझते हुए शिक्षा विभाग के कई जागरूक शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिन बच्चों के परिवार के पास मोबाइल है, उन्हें ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए घर में ही रहने को प्रेरित कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...