जौनपुर : कोरोना वायरस की वजह से जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनको क्वारंटाइन किया गया हैं। बतादें कि, राजा बाजार चौकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.संजय राय ने कहा कि बाहर से आए हुए व्यक्ति अस्पताल पर अपनी थर्मल स्कैनिग कराएं।
इसके बाद यदि स्वस्थ पाए जाते हैं तब भी होम क्वारंटाइन में 14 दिन रहें। होम क्वारंटाइन की अवधि में कोई व्यक्ति टहलता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रमजान के महीने में लोग बाहर निकलने की बजाय घर में ही नमाज अदा करें। इस दौरान सीओ बदलापुर महेंद्र प्रताप सिंह राणा, चौकी प्रभारी राजेश सिंह, हरिकेश सिंह, मोहम्मद मासूक, मो. काजू, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।