जलालपुर: कोरोना पीड़ितों के गांवों में गुरुवार को दूसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम का डेरा रहा। एक किलोमीटर की परिधि में 16 टीमों ने 10549 लोगों का सर्वे किया। उनके बारे में एक-एक जानकारी हासिल की।
आपको बतादें कि, गांवों में साफ-सफाई व सैनिटाइजिग का काम चल रहा है। डब्ल्यूएचओ की टीम भी मानीटरिग कर रही है। वहीं, सिगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में मुंबई से आए नौ लोगों में से दो में कोरोना पाजिटिव पाए गए। क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और इस अ²श्य शक्ति जैसी महामारी से बचने के लिए लोग घरों में कैद होना अधिक मुनासिब समझ रहे हैं। स्वास्थ्य टीम बस्ती के चारों तरफ एक किमी परिक्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे किया। गुरुवार को पांच टीमों ने 1644 लोगों का सर्वे किया।