{जालौन से वरुण गुप्ता की रिपोर्ट}
जनपद जालौन के जिलाधिकारी ने दुकाने खोलने के संबंध में किया खंडन। प्रधानमंत्री द्वारा देर रात ग्रीन जोन वाले जिलों में सभी पंजीकृत दुकाने खोले जाने की घोषणा से संबंन्धित कोई शासनादेश अभी तक जिले में नहीं आया है।
शनिवार को सुबह से आम दिनो की तरह बाजार खुल जाने की चर्चाये गर्म हो गयी थीं। कई फोन पहुचने पर जिलाधिकारी जालौन को तत्काल विज्ञप्ति जारी करनी पडी जिसमें उन्होंने बताया कि शासन से दुकाने खोलने का कोई निर्देश उन्हे अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण लाॅक डाउन यथावत लागू रहेगा।