इरफान खान ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता इरफान खान आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा है। उनकी पुरानी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/CGpDnV5Aoqc/
इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल भी उनकी याद में नियमित अंतराल पर फैन्स के बीच पोस्ट शेयर करते हैं। बाबिल ने इरफान खान का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिवंगत एक्टर अपनी पत्नी सुतापा सिकदर के लिए ‘मेरा साया साथ होगा’ गा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CFbbNBGA4hS/
इरफान खान के बेटे बाबिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान खान सुतापा सिकदर के साथ सड़क पर चल रहे हैं और साथ ही ये गाना गा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CGFoM7ngtJT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
इरफान को देख सुतापा सिकदर भी इस गाने को गुनगुनाने लगती हैं। फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। बाबिल द्वारा शेयर किए वीडियो को 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें कि इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था। एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची थी। 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे।
इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे। आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे।
https://www.instagram.com/p/CCo97eFAQRm/
इरफान खान के बेटे बाबिल ने पहले तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ बाबिल ने एक लेखक की लाइन लिखी, ‘जब एक आदमी पैदा होता है, तो वह कमजोर और लचीला होता है। जब वह मर जाता है, तो वह कठोर और असंवेदनशील होता है।
जब एक पेड़ बढ़ रहा होता है, तो वह कोमल होता है, लेकिन जब वह सूखता है और कठोर होता है, तो वह मर जाता है। कठोरता और शक्ति मौत के साथी हैं।‘ बाबिल ने आगे लिखा, ‘आप कभी कठोर नहीं रहे, आपकी क्षमाशील और संवेदनशील आत्मा है।’