IPL 13 के 11वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होगा, जो अबु धाबी में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
हालांकि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत थोड़ी मुंश्किल लग रही है. बता दें कि लगातार दो मुकाबलों की जीत से दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं.
जबकि डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद, पहले RCB और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही, और अपने दोनों ही मुकाबले गंवाए.
SRH टूर्नामेंट की इकलौती ऐसी टीम है जिसे अपनी पहली जीत का इंतजार है. तो वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार जज्बा दिखाया.
KXIP को सुपर ओवर में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी आसानी से मात दी और टीम को अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचाया.
वहीं IPL रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में है. दोनों टीमों के बीच IPL में अबतक 15 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से SRH ने 9 और दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं. जिसे देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश इस मैच से टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी.