1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IPL 2020: पंजाब ने बैंगलोर को हराकर इस सीज़न में दर्ज की दूसरी जीत

IPL 2020: पंजाब ने बैंगलोर को हराकर इस सीज़न में दर्ज की दूसरी जीत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IPL 2020: पंजाब ने बैंगलोर को हराकर इस सीज़न में दर्ज की दूसरी जीत

आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में शारजाह के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया। इस सीज़न में पंजाब की यह दूसरी जीत है। वहीं बैंगलोर की यह तीसरी हार है। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया। निकोलस पूरन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को इस सीज़न में दूसरी जीत दिलाई।

Image

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। आरोन फिंच और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 38 रन जोड़े। पडिकल 12 गेंदो में 18 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद फिंच ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी की। लेकिन 62 रनों के स्कोर पर 20 रन बनाकर वह भी बोल्ड आउट हो गए। फिंच को मुरुगन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, फिंच आज अच्छे टच में दिख रहे थे। उन्होंने आउट होने से पहले दो चौके और एक बेहतरीन छक्का जड़ा।

कोहली ने इसके बाद एबी डिविलियर्स की जगह वाशिंग्टन सुंदर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। लेकिन सुंदर 14 गेंदो में सिर्फ 13 रन ही बना सके। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शिवम दुबे भी 19 गेंदो में दो छक्के लगाकर सिर्फ 23 के स्कोर चलते बने।

शारजाह के छोटे से मैदान पर कप्तान कोहली ने फॉर्म में चल रहे डिविलियर्स को छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। लेकिन डिविलियर्स सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली भी 38 गेंदो में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले।

Image

17.5 ओवर में 136 रनों के स्कोर पर कोहली के आउट होने के बाद क्रिस मॉरिस ने पंजाब के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया। मॉरिस ने 312.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 8 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले। वहीं इसुरु उडाना भी पांच गेंदो में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों आरसीबी का स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया।

वहीं पंजाब के लिए लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट चटकाए। हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में 45 रन खर्च किए। वहीं अर्शदीप और क्रिस जॉर्डन को एक-एक सफलता मिली।

इसके बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 78 रन जोड़े। मयंक 25 गेंदो में 45 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए।

Image

इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इस सीज़न में अपना पहला मैच खेल रहे गेल ने 45 गेंदो में 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और पांच छक्के जड़े।

वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदो में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में राहुल ने एक चौका और पांच छक्के लगाए। एक समय पंजाब को 12 गेंदो में सात रनों की ज़रूरत थी, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने मैच में शानदार वापसी की आखिरी गेंद पर पंजाब को एक रन बनाना था और निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर पंजाब को जीत दिला दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...