भारत में बढ़ रहें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फिलहाल पूरे भारत में 3 मई तक के लिे लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही साथ सितारे भी घर में बंद हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वक्त दे रहे हैं।
इस बीच साउथ की कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों में खास जगह बनाने वाली खूबसूरत अदाकारा अमला पॉल का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।
दरअसल अमला पॉल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। ये सभी तस्वीरें समु्द्र के पास की हैं। इन तस्वीरों में अमला योगा करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट का कैप्शन भी काफी पसंद कर रहे हैं।