1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Infinix Zero 8 सीरीज़ की एंट्री अब भारत में,कंपनी के भारतीय ट्विटर पेज पर जारी किया वीडियो

Infinix Zero 8 सीरीज़ की एंट्री अब भारत में,कंपनी के भारतीय ट्विटर पेज पर जारी किया वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Infinix Zero 8 सीरीज़ की एंट्री अब भारत में,कंपनी के भारतीय ट्विटर पेज पर जारी किया वीडियो

Infinix Zero 8 सीरीज़ की एंट्री अब भारत में होने की संभावना है। कंपनी के भारतीय ट्विटर पेज ने एक टीज़र वीडियो पोस्ट किया है। यूं तो इस छोटे से वीडियो में प्रोडक्ट के नाम की जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इसमें दिए डायमंड शेप को दिखाया गया है

और आपको बता दें कि इस साल अगस्त में कंपनी ने Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में और इसके बाद अक्टूबर में इसी फोन के साथ Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में लॉन्च किया था

और ये दोनों फोन डायमंड शेप के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आते हैं। दोनों ही फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था, इसलिए इनके भारत आगमन की काफी संभावना बन जाती है।

Infinix India ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नए प्रोडक्ट के आगमन को टीज़ किया है। छोटे से टीज़र वीडियो में प्रोडक्ट के नाम की जानकारी नहीं है और न ही यह पता चलता है कि यह स्मार्टफोन होने वाला है या कुछ और।

हालांकि वीडियो में डायमंड शेप को दिखाया गया है और कुछ ऐसे ही डायमंड शेप वाले रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ इनफिनिक्स ने अपने दो स्मार्टफोन – Zero 8 और Zero 8i को कुछ देशों में लॉन्च किया है। ये दोनों फोन भारत में लॉन्च नहीं किए गए हैं। इससे हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कंपनी इन्हें भारत लाने की योजना बना रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...