1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत-चीन सीमा तनाव, चीन ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर मारा गया

भारत-चीन सीमा तनाव, चीन ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर मारा गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत-चीन सीमा तनाव, चीन ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर मारा गया

लद्दाख में भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडरों की बैठक हुई। बातचीत का मुख्य विषय दोनों देशों के बीच में टकराव को कम करके शांति बनाए रखने के प्रयास पर सहमति बनाना है।

जानकारी के अनुसार दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने अपने-अपने दावे किए। चीन के सैन्य कमांडर ने स्वीकार किया कि 15 जून को हुई हिंसक झड़प में केवल भारत के ही कमांडिंग आफिसर समेत तमाम सैनिक शहीद और घायल नहीं हुए हैं, बल्कि नुकसान चीन को भी हुआ है।

सूत्रों के अनुसार बातचीत में चीन ने बताया कि उनका भी एक कमांडिंग आफिसर हिंसक झड़प के दौरान मारा गया। बातचीत के नतीजों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन बताया जा रहा हैं कि सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। चीनी पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने पर अड़ा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...