भारतीय टीम तीसरे टेस्ट यानि सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा – ” नया साल, नया जोश ”
New Year. Renewed Energy.💪
How is that for josh?🔊💥#TeamIndia pic.twitter.com/PfKcXjkeK2
— BCCI (@BCCI) January 2, 2021
इस वीडियो में भारतीय टीम के कई खिलाडी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।
साथ ही रोहित शर्मा भी मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे। बीसीसीआई ने रोहित के अभ्यास का वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा – ” इंतजार खत्म हुआ, हिटमैन का खेल शुरु होने वाला है। ”
The wait is over!
The Hitman @ImRo45 show is about to unfold.💥😎 #TeamIndia pic.twitter.com/DdagR1z4BN
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
इस वीडियो में रोहित को थ्रो डाउन एक्सपर्ट्स और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। इसमें रोहित रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद रोहित बुधवार को टीम से जुड़े थे। उन्होंने गुरुवार को यहां पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए फील्डिंग का अभ्यास किया था।
भारतीय टीम सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलेंगे उतरेगी। भारतीय टीम में पहले ही दो बदलाव हो चुके हैं। चोटिल उमेश यादव की जगह टी-नटराजन को टीम में शामिल किया गया है जबकि मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जोड़ा गया है।