1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. कोरोना के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को हो रहा अरबों के नुकसान

कोरोना के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को हो रहा अरबों के नुकसान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को हो रहा अरबों के नुकसान

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है, इस बीच फिल्मों से लेकर कई इवेंट तक इसकी वजह से रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक की कोरोना के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को अरबों के नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है।

चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस से सबसे ज्यादा नुकसान चीन के व्यापार को ही हो रहा है जिसके चलते इसका असर भारत के व्यापार पर भी पड़ा है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को करीब 34.8 करोड़ डॉलर तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बता दे, भारत में कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार पर भी असर दिखने लगा है क्योंकि कई देशों ने चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने आगामी महीनों के लिए अपनी यात्रा रद्द करनी शुरू कर दी है।

वहीं कोरोना से अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक विमानन उद्योग को यात्रियों से होने वाले कारोबार में कम से कम 63 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। इस अनुमान में माल ढुलाई के व्यापार को होने वाला नुकसान भी शामिल नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...