1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के पिता की मृत्यु

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के पिता की मृत्यु

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के पिता की मृत्यु

मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस पिछले काफी वक्त से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। मोहम्मद सिराज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज के पिता की उम्र 53 साल थी।

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उनके पिता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया – ” मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए। ”

मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस ने अपने बेटे की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है. बेहद ही गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मोहम्मद गौस ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे को क्रिकेट खेलने में पूरा साथ दिया और उसी का नतीजा रहा कि सिराज आज टीम इंडिया की गेंदबाजी का हिस्सा बनने के मजबूत दावेदार बन चुके हैं।

टीम इंडिया 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही क्वारंटीन है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 27 नवंबर को पहला मुकाबला खेलेगी। टीम का क्वारंटाइन पीरियड 26 नवंबर को खत्म होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...