1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. दूसरे वनडे में भी जमकर पिटे भारतीय गेंदबाज, भारत को मिला 390 रनों का लक्ष्य

दूसरे वनडे में भी जमकर पिटे भारतीय गेंदबाज, भारत को मिला 390 रनों का लक्ष्य

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर भारत के सामने 390 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर कप्तान फिंच ने बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बार फिर स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचने में उपयोगी योगदान दिया। स्मिथ के अलावा कप्तान एरोन फिंच (60), डेविड वॉर्नर (83), मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (63*) ने भी अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी जमाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50 या इससे ज्यादा रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

स्मिथ ने अपने पिछले ही मैच वाले अंदाज में अपनी बैटिंग को आगे बढ़ाया और उन्होंने एक बार फिर तेज-तर्रार शतक अपने नाम किया। 64 बॉल की अपनी इस शतकीय पारी में स्मिथ ने 14 चौके और 2 छक्के जमाए।

एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी तेज तर्रार पारी का अंदाज जारी रखा और अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों का ही सामना किया और 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए और टीम का स्कोर 389 रनों तक पहुंचाया।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट जरूर लिया लेकिन रन काफी लुटाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...