कोरोना वायरस के चलते आईपीएल सीजन-13 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। फिलहाल पूरी दुनिया इस वायरस से बचाव के रास्ते खोज रहीं है। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। बता दे, रैना दूसरी बार पिता बन गए है। बेटी के बाद इस बार रैना के घर में बेटे का जन्म हुआ है।
सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी और बेटे की फोटो शेयर करते हुए यह खुशखबरी साझा की। जिसके बाद से दुनियाभर के फैंस और उनके साथी क्रिकेटर सुरेश रैना को मुबारकबाद दे रहे हैं। बताते चले, इससे पहले सुरेश-प्रियंका एक बेटी के माता-पिता बन चुके हैं।