1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम बदलने से भारत को हुआ घाटा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम बदलने से भारत को हुआ घाटा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम बदलने से भारत को हुआ घाटा

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया है। आईसीसी के इस फैसले से टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम ने प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान को गंवा दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। जबकि भारत दूसरे नंबर पर है।

बदले हुए नियम के अनुसार प्रतियोगिता के पूरे नहीं होने वाले मैचों को ड्रा मानकर दोनों टीमों को बराबर अंक दे दिए जाएंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आधे मैच खेले जा चुके हैं। महामारी के चलते इस सीजन में छह सीरीज को रद्द करना पड़ा है। अगले साल मार्च के अंत तक बाकी टेस्ट श्रृंखलाओं का आयोजन किया जाना है।

आईसीसी ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की रैंकिंग का आधार अब प्वॉइंट टेबल नहीं जीत के प्रतिशत को बनाया है। इसके हिसाब से जिस टीम का जीत प्रतिशत अधिक होगा, उसके रैंकिंग में ऊपर जाने की संभावना बढ़ जाएगी।

आईसीसी द्वारा हर सीरीज के लिए 120 अंक दिए जाते हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जीत पर 30 अंक, टाई होने पर 15 अंक और ड्रॉ होने पर 10 अंक दिए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...