कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में हुई है। गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस नई जानकारियां साझा करते हुए कहा कि भारत में प्रति लाख संक्रमण के मामले अन्य देशों की तुलना में है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 1.49 लाख लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए है। इसके अलावा आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या सक्रिय लोगों से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर है।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में करीब दस हजार नए मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,86,579 हो गई है। जबकि 8,102 लोगों की मौत की मौत हो गई है।