भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहे है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख पार कर चुके हैं। मंगलवार को 60,975 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।
मंगलवार को सुबह जारी किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,67,324 हो गए हैं, जिनमें से 7,04,348 लोगों का उपचार चल रहा है और 24,04,585 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।