कल होने वाले पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी। चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा।
भारत की ओपनिंग की बात करें तो टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बना चुके अग्रवाल को युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को ऊपर तरजीह दी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने अग्रवाल का अनुभव काम आ सकता है। इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर मयंक अग्रवाल को ओपिनंग करने का मौका मिला था लेकिन तीन मैचों में वह सिर्फ 36 रन बनाने में सफल रहे।
वहीं अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 16 रन ही बना सके।
भारतीय टीम के पास आक्रमक बल्लेबाज़ के एल राहुल भी मौजूद हैं, लेकिन इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल को टीम प्रबंधन ने 5वें नंबर पर आजमाया था जहां वो काफी सफल रहे।
राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ शानदार सैकड़ा भी जड़ा था। आईपीएल में उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।