1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला कॉमनवेल्थ बैंक वनडे सीरीज हुई स्थगित

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला कॉमनवेल्थ बैंक वनडे सीरीज हुई स्थगित

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट के लिए एक और झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी में कॉमनवेल्थ बैंक वनडे सीरीज होनी थी जोकि अब स्थगित कर दी गयी है। इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करके की।

फिलहाल दोनों देशों के बीच होने वाली कॉमनवेल्थ बैंक एकदिवसीय सीरीज अगले सत्र तक स्थगित हो गई है। इसमें अतिरिक्त तीन टी-20 मैच शामिल करने के लिए दौरे का विस्तार करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।

इस सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दी गई थी। सीरीज में तीन वनडे मैच होने थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की टीम अगले सत्र में भारत की मेजबानी करने के लिए तत्पर है।

हॉकले का मानना है कि कोरोना की वजह से यह फैसला लिया गया है। हॉकले ने कहा – ” हम अगले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय महिलाओं की टीमों के बीच एक विस्तारित कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते हैं। हम इस साल गर्मी में भारत के साथ खेलने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि वैश्विक महामारी के प्रभाव ने अगले सीजन तक स्थगित करना पड़ रहा है। समय आने पर मैच की तारीखों और समय की घोषणा कर दी जाएगी। “

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...