भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 2 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज जैमीसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 242 रन पर रोक दिया। जिससे टीम इंडिया की मुश्किले थोड़ी बढ़ती नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 242 रन बनाए। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 55 रन की पारी खेली।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआथ करते हुए चायकाल तक बिना कोई विकेट गवांए 63 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 27 और टॉम ब्लैंडल 29 रन बनाकर खेल रहे है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रन का आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमीसन 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करते हुए भारत को महज 242 रनों के स्कोर पर रोक दिया।