रिपोर्ट:खुशी पाल
उत्तराखंड(Uttarakhand) में आज यानी 7 फरवरी से स्कूल और कॉलेज(Schools And Colleges) की ऑपनिंग(Opening) हो रही है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल(Government And Private Schools ) को खोलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन कक्षा भी दी जाएंगी।
वहीं, आपको बता दें कि शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कक्षा एक से नौवीं तक की सभी शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भौतिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं, कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल पहले से खुल चुके हैं। कोरोना की सेफटी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि स्कूलो को खोलने से पहले उन्हें अच्छे से सैनिटाइज किया जाएगा।
इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी शरधा से पालन करें। इसके अलावा भौतिक रूप से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करवाने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। जबकि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से यह तय करेंगे कि विकासखंड के सभी छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिल सके। इसके लिए वह हर दिन स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा वह रैंडम आधार पर ऑफलाइन और ऑनलाइन रूप से पढ़ रहे छात्रों से बातचीत भी करेंगे।
स्कूल जाने की सुन बच्चे भी काफी खुश हो रहें है। हालांकि बच्चो के माता-पिता थोड़े नाखुश है यह खबर सुनकर क्योंकि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। दो दिन पहले शिक्षा विभाग सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए थे कि बच्चों के लिए भौतिक रूप से स्कूलों का संचालन किया जाए। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा।
विद्यार्थियों की सेफटी को लेकर स्कूलो को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूलो के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की चेकिंग भी कराई जाएगी। इसी के साथ स्कूल में प्रवेश के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने कहा कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत स्कूल का संचालन किया जा रहा है।