1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. विवादों में अक्षय कुमार फिल्म की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ लगाए ये आरोप

विवादों में अक्षय कुमार फिल्म की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ लगाए ये आरोप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विवादों में अक्षय कुमार फिल्म की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, हिंदू सेना ने फिल्म के खिलाफ लगाए ये आरोप

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां सोशल मीडिया पर कई बार फिल्म को अलग-अलग वजहों के चलते ट्रोल किया जा चुका है।

वहीं अब हिंदू सेना ने फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर बवाल भी बढ़ता जा रहा है।

देश में कई संगठन फिल्म के नाम को लेकर विरोध कर रहे हैं। इन संगठनों का कहना है कि फिल्म को बैन कर दिया जाए। कई लोगों का कहना है कि फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है। अब राष्ट्रीय हिंदू सेना ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो रिलीज के समय संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा गया पत्र साझा किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हिंदू सेना ने प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है।

इसमें मांग की गई कि लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स और कास्ट के खिलाफ एक्शन लिया जाए। फिल्म के जरिए हिंदू देवी लक्ष्मी का अपमान किया गया है।

पत्र में बताया गया है कि मेकर्स ने हिंदू समुदाय को उकसाने का प्रयास किया है। हिंदू सेना का कहना है लक्ष्मी के बॉम्ब का इस्तेमाल गलत है और वे इसे स्वीकार्य नहीं करेंग। बॉम्ब का इस्तेमाल कर माता लक्ष्मी का अपमान किया जा रहा है।

साथ ही कहा गया कि इस फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। फिल्म में हिन्दू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करते दिखाया गया है।

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में कियारा आडवाणी फिमेल लीड में हैं। फिल्म ट्रेल भी काफी ट्रेंडिंग है और फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका। फिल्म का बुर्ज खलीफा सॉन्ग काफी हिट हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...