1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद में भी धूम-धाम से मानई गई बाबा साहेब की जयंती, इस दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक सहित मौजूद रहे ये लोग

फर्रुखाबाद में भी धूम-धाम से मानई गई बाबा साहेब की जयंती, इस दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक सहित मौजूद रहे ये लोग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद में भी धूम-धाम से मानई गई बाबा साहेब की जयंती, इस दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक सहित मौजूद रहे ये लोग

रिपोर्ट: सतीश गुप्ता/ सत्यम दुबे

फर्रुखाबादभारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 14 अप्रैल बुधवार को 130वीं जयंती पूरे देश में मनाई गई। बाब साहब न्याविद, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रुप में जाने जाते हैं। संविधान के निर्माण के साथ-साथ आजाद भारत के पहले कानून मंत्री भी रहे हैं।

बाबा साहब से 130वीं जयंती के पूरे देश में मनाई गई, इसी कड़ी में दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज परिसर स्थित अम्बेडकर पार्क में भी बाबा साहब जयंती बङी ही धूम-धाम से मनाई गई।

इस अवसर चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, मुख्य लेखाकार मेवालाल पासी, कैशियर वलवीर सिंह, चीफ कैमिस्ट अमित कुशवाहा, डिप्टी चीफ कैमिस्ट विवेक चन्द्र यादव, सिविल इंजीनियर ए पी सिंह, आसवनी प्रबन्धक आर के मिश्रा, कैमिस्ट अहमद खुर्शीद रिजवी, अशोक तिवारी, सी पी गौतम, अखिलेश निगम, कैलाश मणि त्रिपाठी, विमलेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, कृपा शंकर सहित चीनी मिल व आसवनी इकाई के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा, अमर दीप दीक्षित, अखिलेश शर्मा, अशोक गुप्ता सहित तमाम तमाम लोगों ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किय।

अम्बेडकर पार्क में बाब साहेब के जयंती पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान लगातर तहलकान मचा रहे कोविड के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन किया गया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...