1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. POK खोता देख घबराए इमरान, यूएन की देने लगे भारत को दुहाई

POK खोता देख घबराए इमरान, यूएन की देने लगे भारत को दुहाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
POK खोता देख घबराए इमरान, यूएन की देने लगे भारत को दुहाई

रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद

 इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बड़बोले प्रधानमंत्री इमरान खान समय समय पर अपना जहर उगलते रहते हैं और भारत के खिलाफ नई नई बातें इजाद करते रहते हैं और अब जहर उगल कर पीएम इमरान खान कश्मीर के नाम पर नाय प्रॉपगैंडा खड़ा करने की तैयार करने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली में एक जनसभा को संबोधित किया है जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है।

कश्मीर के कोटली में जनसभा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न केवल भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला, बल्कि कश्मीरियों के खिलाफ दिखावे के समर्थन का भी इजहार किया। इतना ही नहीं, पीएम इमरान खान ने कहा कि अगर भारत यूएन के प्रस्ताव का पालन करता है तो वह कश्मीरियों को उनके खुद के भाग्य का फैसला करने का अधिकार भी देगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है की यूनाइटेड नेशन्स को याद करना चाहता हूं कि आपने अपना हक और वादा पूरा नहीं किया। जब भी कश्मीरियों को उनका हक मिलेगा, जब कश्मीरी अपनी किस्मत का फैसला करेंगे और कश्मीर के लोग जब पाकिस्तान के हक में फैसला करेंगे।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर के कोटली में इस्लाम के नाम पर भी पाकिस्तानी अवाम को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम भारत से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझें। शायद भारत ने पिछली बार इसे समझा था कि हम किसी कमजोरी के आलम में दोस्ती करना चाहते हैं। ये मुल्क पाकिस्तान उन लोगों का है जो ला इलाह इलल्लाह के कलमे के ऊपर बना था। अल्लाह के सिवाय किसी के सामने ये झुकने वाले लोग नहीं हैं। ना किसी का कोई खौफ है ना ही हो सकता है। पूरी मुसलमान दुनिया आपके साथ खड़ी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...