पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अब खुद की तारीफ़ खुद ही करने लगे है और जनता को खुश करने के लिए कुछ भी बोल रहे है।
आपको बता दे कि हाल ही में पीएमओ की और से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इमरान खान के पीएम बन जाने के बाद अन्य देशों से पाकिस्तान के रिश्तें बेहतर हुए है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत ने उसे अलग थलग करने की बखूबी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया है।
पीएमओ के मुताबकि, इमरान खान ने विदेश नीति पर काफी अच्छा काम किया और इसी वजह से वे इस वक्त दुनिया में पॉपुलर नेता हैं।
जबकि हकीकत इसके विपरीत है। दरअसल जब पाकिस्तान ने यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाया था तो तुर्की और मलेशिया के अलावा किसी से उसका साथ नहीं दिया।
सिर्फ इतना ही नहीं जब कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे केंद्र के आधीन लाया गया तब भी दुनिया भर में प्रपंच करने के बाद कोई पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ था।
दुनिया भर में मुस्लिमों पर अत्याचार को लेकर छाती पीटने वाले इमरान खान को खुद सऊदी अरब ने साथ देने से मना कर दिया था।