1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ICC महिला विश्व कप: भारत ने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

ICC महिला विश्व कप: भारत ने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आईसीसी महिला विश्वकप में टीम इंडिया का जीत का अभियान लगातार जारी है। लीग के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-ए में टॉप पर बना है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया था।

बता दे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका के लिए कप्तान चामरी अटापट्टू ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। उनके दूसरी बल्लेबाज कविशा दिल्हारी ने नाबाद 25 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी में राधा यादव दमदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

114 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाया। स्मृति मंधाना ने 17 और हरमनप्रीत कौर ने 15 रन का योगदान दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...